संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

 अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा कौशाम्बी जनपद में खनन अधिकारी व खनन निरीक्षक की घोर लापरवाही के चलते ओवरलोड अवैध खनन भारी पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही साथ जो गरीब तबके के ट्रक मालिक अंडरलोड खनन सामग्री जैसे गिट्टी बालू लाद कर निकलते है उनको कोई न कोई बहाना बना कर ट्रक को सीज करके राजस्व की बढ़ोतरी कर रहे है जिससे ट्रक मालिको में काफी आक्रोश है। आरोपित है कि पिछले 21 नवंबर को एक ट्रक चालक अपनी ट्रक दरियापुर चौराहे पर जहां ट्रक को गिट्टी खाली करनी थी  खड़ी किया था और रे में ट्रक का टायर भी फट गया था किंतु ट्रक चालक बार बार कहता रहा कि मेरी गाड़ी में 20 टन गिट्टी लोड है जिसे गढ़ामुक्त के लिए लाया हूँ किन्तु खनन निरीक्षक ने कोई बात नही सिनी और ट्रक का चलन कर दिया चाक ने यह भी बताया कि गिट्टी दरियापुर में ही गिरना है लेबर नही आये किन्तु खनन निरीक्षक कौशाम्बी ने ट्रक को सीज कर दिया। ट्रक चालक ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे सामने से ट्रक फूल बॉडी लादकर निकले एक नही दसो ट्रक निकले उन ट्रको के चाक उतरे और किसी का नाम बताया और चले गए खनन निरीक्षक उ