पिछली सरकार में जनता का हुआ बहुत दोहन व शोषण: विधायक
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती के अवसर पर विधायक मानिकपुर / मऊ आनंद शुक्ला एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर ब्लाक मऊ में आयोजित गरीब कल्याण मेला का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर गरीब कल्याण के उद्देश्य से समस्त ब्लाकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है।
सरकार के द्वारा सैकड़ों योजनाएं समाज में पिछड़े किसानों के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि निचले पायदान तक सबको लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि काफी हद तक लक्ष्य को पाने के करीब हैं।
यह गरीब कल्याण दिवस एक जागरूकता के रूप में मनाया जा रहा है जो किसानों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो। इस क्रम में उन्होंने उर्वरक, स्प्रिंगलर आदि उपकरण के माध्यम से किसानों की प्रगति के प्रयास किये जा रहे हैं। किसान सम्मान योजना के अंतर के किसानों को लाभ मिल रहा है।
जब कोई दैवी आपदा आती है तो सरकार आपके साथ खड़ी होती है एवं सहायता करती है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराए हैं वह करा ले। गरीब कल्याण मेला मेें विभागीय अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी । जानकारी के अभाव के कारण आप योजनाओं से वंचित रह जाते है।
इसलिए आज आयोजित गरीब कल्याण मेला में सरकार द्वारा समग्र गरीब कल्याण हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की अच्छे से जानकारी लें और लाभ उठाएं। विधायक आनंद शुक्ला ने पंडित दीनदयाल को नमन करते हुए कहा कि किसान भाइयों के लिए यह सरकार सदैव लगी रही है और लगी रहेगी। पिछली सरकार में बहुत ही दोहन कार्य किया गया था।
वोट तो ले लिए लेकिन उसके बदले शोषण मिला। किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिली। उन्होंने किसान दिवस के अवसर पर सभी किसान भाइयों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा कि सरकार इसके लिए आपके साथ खड़ी है। विधायक मानिकपुर / मऊ एवं जिलाधिकारी ने गरीब कल्याण मेला ब्लाक मऊ में विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त की।
विधायक मानिकपुर /मऊ एवं जिलाअधिकारी ने गरीब कल्याण मेला ब्लाक मऊ में विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किये। 6 स्वयं सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिमिट के तरफ से एक लाख रू0की स्वीकृति पासबुक प्रदान किया गय एवं उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा एवं किसानों से संबंधित उपकरण बांटे गए।
इस अवसर पर मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, ब्लाक प्रमुख मऊ सुशीला देवी, जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह आदि संबंधित लोग उपस्थित थे।
उत्तम शुक्ला
ब्यूरो हेड चित्रकूट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें