पोर्टल पर जगह शो न करने से दिव्यांग सरकारी लाभ से हो रहा है वंचित

 

सिराथू,कौशांबी:(स्वतंत्र प्रयाग): दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन करने पर गांव को नगर पालिका में सम्मिलित किये जाने के बाद उक्त गांव न तो ब्लॉक में शो कर रहा है और न ही नगर पालिका में जिससे क्षेत्र के एक दिव्यांग सहित दर्जनों लोग सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु भटक रहे है वही दिव्यांग ने अधिकारियों से शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की समस्या के निराकरण की मांग की है ।

  नगर पालिका भरवारी अंतर्गत सुभाषचंद्र बोस नगर के छोटी मौली निवासी सत्यनारायण पुत्र स्व रामदेव दोनो पैरों से पूर्णतः दिव्यांग है । सत्यनारायण ने सूबे के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि दिव्यांग होने के कारण आने जाने में असमर्थ है । सत्यनारायण मुरतगंज ब्लॉक के मौली गांव का रहने वाला है जो अब भरवारी नगर पालिका में सम्मिलित हो गया है । 

सत्यनारायण विकलांग पेंशन के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी सीएचसी केंद्र में जाता है तो समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर न तो मुरतगंज ब्लॉक का मौली गांव शो करता है और न ही भरवारी नगर पालिका शो कर रहा है जिस कारण  शिकायतकर्ता पिछले कई महीनों से सरकारी लाभ से वंचित है इस बावत सत्यनारायण ने कई अधिकारियों को शिकायत पत्र भी दिया लेकिन कार्यवाही नही की गई लगातार चक्कर लगाने के बाद सत्यनारायण ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मामले की समस्या की निराकरण की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न