मौत की झूठी अफवाह पर शिकायत लेकर गयी विवाहिता के साथ हुई मारपीट
टेढ़ीमोड,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगियामई गांव निवासी यासमीन बानो पत्नी आरिफ अली ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामूली बात को लेकर ममिया ससुर व उसके परिवार के लोगो पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
यासमीन बानो ने दी गयी शिकायती पत्र के हवाले से बताया कि पिता की मौत की झूठी अफवाह फैलाने की शिकायत को लेकर ममिया ससुर से पूछताछ के दौरान ममिया ससुर पीड़िता को गाली गलौच करते हुए परिवार के साथ मिलकर मारपीट की है । पीड़िता ने दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें