किसानों ने सदर तहसील में की बैठक
मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सोमवार को सदर तहसील परिसर में बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल संगठन मंत्री भइया लाल धुरिया ने की। इस दौरान उपस्थित किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं गिनाई। बताया कि गांव में विकास कार्य के लिए आई रकम में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है।
ऐसे में सरकार से मिलने वाली उन्हें पूरी रकम नहीं मिल पाती है। किसानों ने कहा कि ब्लाॅक में जिस तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उस लगाम जिला प्रशासन को लगानी होगी। यदि ब्लाॅक स्तर से विकास योजनाओं के लिए आई रकम में बंदरबांट नहीं बंद किया गया तो वह एकजुट होकर अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगें। इस दौरान रामतीरथ, वेद प्रकाश, गजराज, बृजलाल, अच्छे लाल, सुखराम, राम दुलारे, अमरनाथ आदि किसान मौजूद रहे।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें