प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव सम्पन्न
करछना,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरण के तीन माह पूरे होने पर पांच अगस्त को ‘अन्न महोत्सव’ का आयोजन जिले के सभी राशन दुकानों पर किया गया था। इसके लिए हर सरकारी राशन दुकान पर 100-100 लाभार्थी बुलाने के निर्देश दिए गए थे । अन्न महोत्सव के अन्तर्गत बृहस्पति को रामपुर ग्राम सभा के हरदुआ गांव के उचित दर विक्रेता अनीता द्विवेदी द्वारा राशन कि दुकान पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। जहा अन्न महोत्सव योजना सभी लोगों ने इस आयोजन को उत्सव कि तरह मनाया।
वहीं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राशन विक्रेता ने दुकानों पर आयोजित कार्यक्रम मे लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न के साथ राशन ले जाने हेतु शासन द्वारा उपलब्ध निशुल्क बैग भी दिए।
राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी लाभार्थियों को दिखाया गया , इसके लिए राशन की दुकान पर कोटेदार अनीता द्विवेदी द्वारा टेलीविजन सेट की व्यवस्था की गयी।
अन्न महोत्सव के अन्तर्गत राशन विक्रेता अनीता द्विवेदी, नोडल अधिकारी सुसमिता कन्नौजिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र द्विवेदी, भाजपा जिला मंत्री विनोद प्रजापति, मंडल महामंत्री श्याम धर द्विवेदी व ग्राम विकास अधिकारी कि उपस्थित में चयनित राशन कार्ड धारकों को बैग व राशन वितरण किया गया।
भाजपाइयों ने राशन कार्ड धारकों को फूल देकर किया स्वागत
अन्न महोत्सव मेें भाजपा के करछना मंडल के महामंत्री श्याम धर द्विवेदी व भाजपा कार्यकर्ता के साथ रामपुर ग्राम सभा के हरदुआ गांव के सरकारी राशन दुकानों पर पहुंचकर वितरण कराने के साथ लाभार्थियों का फूल देकर स्वागत किया । इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें