अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते अधिकारीगण
मिर्जापुर:(स्वतंत्र प्रयाग): आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की 96वीं वर्षगांठ के अवसर पर 39वी वाहिनी पीएसी मीरजापुर के बैण्ड पार्टी द्वारा राष्ट्रधुन बजा कर शहीदो को याद किया गया ।
शहीद उद्यान नारघाट तथा जनपद के अन्य शहीद स्मारक स्थलो पर भी अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । नगर विधायक , मंडलायुक्त , पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर एवं उपस्थित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा काकोरी कांड के वीर शहीदों भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, थाना प्रभारी को0शहर सहित गणमान्य व्यक्ति व पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
अखिलेश तिवारी
ब्यूरो हेड मिर्जापुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें