सीनियर में पंकज और जूनियर में राहुल पाल ने मारी बाजी
कसेंदा में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित हुई हाई जंप प्रतियोगिता, जुटे क्षेत्र के युवा
चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): चायल ब्लाक के कसेंदा गांव में नागपंचमी के अवसर लर प्रति वर्ष आयोजित होने वाली कूरी प्रतियोगिता इस वर्ष भी धूमधाम के साथ आयोजित हुई। इसमें क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राहुल पाल ने बाजी मारी जबकि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता को पिपरी के पंकज पाल ने जीता। सभी विजेता प्रतिभागियों को आयोजक मंडल ने पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना किया है।
चायल के कसेंदा गांव में नागपंचमी के त्योहार पर लंबी और ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ग्राम प्रधान और गांव के युवाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कसेंदा गांव सहित आस पास के क्षेत्रीय गांव के सैकड़ो युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेते है।
शुक्रवार को गांव में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का ग्राम प्रधान सुख लाल यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसमें सीनियर वर्ग के लिए आयोजित हुई लंबी कूद में पिपरी गांव के
पंकज पाल ने 19 फिट की लंबी कूरी कूद कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि संदीप ने 18.7 फिट कूद कर द्वितीय स्थान औरविकाश कुमार चौराडीह 18.2 पर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के लिए आयोजित हुई लंबी कूद में राहुल पाल ने 18.4 फिट पर प्रथम स्थान और रमानिवास यादव ने दूसरा स्थान तथा नंदकिशोर सोनकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग के लिए आयोजित हुई ऊँची कूद में पंकज पाल प्रथम स्थान और सुधाकर सिंह को दूसरा स्थान व राम निवास को तीसरा स्थान मिला है। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप यादव ने किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को आयोजक मंडल तलत अज़ीम, सुखलाल यादव प्रधान द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें