ब्लॉक प्रमुख की चाची के निधन पर विधायक ने जताई शोक संवेदना
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल की चाची का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना पर कोरांव विधायक राजमणि कोल ने ब्लाक प्रमुख के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बढ़ाते हुए इस अपार दुख की घड़ी में परिवारीजनों को सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसी प्रकार प्रमुख की चाची के निधन पर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी पहुंचकर शोक संवेदना जताई है। ज्ञातव्य हो कि समाजवादी पार्टी से अभी हाल में ही मुकेश कोल ब्लाक प्रमुख बने हैं। जिनकी चाची के निधन पर सपाइयों का जमावड़ा लग गया।
सभी ने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवारी जनों को सहन शक्ति देने की कामना की है।
अजय प्रताप सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें