कड़ा के गंगा घाटों पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,किया जलाभिषेक
कड़ा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पवित्र सावन के महीने के तीसरे सोमवार को शक्तिपीठ कड़ाधाम के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाई और इसके बाद शिवमंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।
सोमवार की सुबह से ही कड़ा धाम के कुबरीघाट , कालेश्वरघाट , हनुमानघाट , बजारघाट में सैकड़ो की तादात में पहुचे भक्तों ने मां गंगा को प्रणाम कर स्नान किया। इसके बाद धाम के शिव मंदिरों में पहुंचकर स्थापित शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक किया।
और 51 शक्तिपीठों में से एक मां शीतला के धाम जाकर मां के चरणों में शीश नवा नारियल, चुनरी व झंडा निशान चढ़ाकर पूजा अर्चना की वही महाराज धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा स्थापित कालेश्वर शिवलिंग पर पहुंचकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक करवाया और मनोवांछित फल प्राप्ति का वरदान मांगा।
धाम पहुंचे भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस फोर्स की व्यापक व्यवस्था की गई थी गंगा घाटों तक बड़े वाहनों के प्रवेश को रोका गया था इस दौरान गंगा तटों पर तैनात पुलिस कर्मचारी लोगों को गहरे पानी में नहाने के लिए रोकते रहे । धाम पहुंचकर स्नान कर पूजा पाठ करने का सिलसिला देर सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा ।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें