जल जमाव के चलते रास्ता हुआ खराब ग्रामीण परेशान

कौशाम्बी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): मंझनपुर ब्लाक के उख़य्या खास के मजरा रसूलपुर उख़य्या गांव में विजय बहादुर सहित तमाम ग्रामीणों के दरवाजे पर रास्ते में पानी भरा है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

 सड़क खराब है जल निकासी की व्यवस्था नही है। जबकि पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग किया गया लेकिन लाखो रुपए खर्च होने के बाद कोई सुधार नहीं हुआ जबकि सिंगरेट्री और ग्राम प्रधान द्वारा कागजी खानापूर्ति दिखा कर लाखो रुपए घोटाला कर निर्माण कार्य कागज पर दिखा दिया गया। 

अगर इसकी जांच हो तो घोटाले करने वाले लोग की असलियत सामने आ जाएगी। ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव की गली में जलभराव की समस्या दूर किये जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न