ब्लॉक परिसर कोरांव में सम्पन्न हुआ महिला मेठों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

130 महिला मेठों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकासखंड कोरांव परिसर में महिला मेठों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। गांवों में मनरेगा कार्य का निरीक्षण व देखभाल करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेठ के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिन्हें ब्लाक परिसर खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

 इस दौरान सभी महिला मेठों को पेन डायरी व आवश्यक कार्यों के प्रपत्र भी उपलब्ध कराए गए।  प्रशिक्षक के रूप में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी कमला शंकर बिंद, प्रदीप कुमार ब्लॉक मिशन मैनेजर एन आर एल एम, तकनीकी सहायक विजय तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह वह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मानस राठौर कई गांव के रोजगार सेवक आदि ने महिलाओं को प्रशिक्षित कर जागरूक किया।

अजय प्रताप सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न