समाजवाद किसी पार्टी का मोहताज नहीः डॉ पाण्डेय

 

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जुटे भाजपाई

करछऩा, प्रयागराज। गुरुवार को अमर शहीद गिरीश कुमार शुक्ला स्मारक गुरुकुलम पब्लिक स्कूल हनुमानपुर में भाजपा मंडल भडे़वरा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मौजूद भाजपाइयों ने पार्टी की नीति और नियति के अनुरूप मिशऩ 2022 के पूर्व बूथ-बूथ तक और मजबूती के साथ लोगों को जोड़ने पर विचार विमर्श किया।

 भाजपा नेता डॉ.भगवत पाण्डेय ने कहा कि समाजवाद एक सुंदर सपना, आचरण और व्यवहार है जो सार्वजनिक जीवन में जन संघर्ष से जुड़ा है। राजनीति में संघर्ष की अपनी एक अलग पहचान है।आज जन नायक छोटे लोहिया की जयंती है।

 उन्होने सदैव पंडित दीन दयाल उपाध्याय और लोहिया के अंतिम व्यक्ति के हक और हूकूक के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष किया और वे सदैव दल पार्टी के सीमा से ऊपर उठकर जन समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहे।

 हमे ऐसे व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह विभिन्न लाभकारी योजनाओँ से जवानों और किसानों, गांव, गरीब, पिछड़ो को जोड़कर उऩकी खुशहाली के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया है वह सराहनीय है।

महामारी के दौरान भी बहुत संयम के साथ जो कार्य भाजपा सरकारों द्धारा किया गया प्रशंसनीय है।भाजपाइयों ने कहा कि हमे इन उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है और बूथ तक के सभी पदाधिकारियों को संकल्प के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना बहुत जरूरी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न