प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों में वितरित हुआ राशन

मीरजापुर:(स्वतंत्र प्रयाग): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सिटी ब्लॉक के ग्रामसभा सिरसी गहरवार ,भिस्कुरी,लोहन्दी कला इत्यादि गांवों में लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया शामिल हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 इन विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं उपयोगी साबित होगी। इससे लोगों के खाद्यान्न का संकट खत्म होगा तथा उनकी बचत में वृद्धि होगी। 

उन्होंने इस दौरान अपने हाथों से लाभार्थियों को खाद्यान्न का पैकेट दिया और उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से सब को परिचित कराया। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संजय सिंह गहरवार जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लक्ष्मण राम, सेवानिवृत्त एसडीएम नंदलाल सिंह, डॉ कपिल देव मौर्य, डॉ विक्रमा मौर्य, विनोद सिंह ,जय शंकर यादव, नीरज सिंह, सूबेदार सिंह ,जीवनलाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न