बीपीसीएल बन्दी का मुद्दा संसद में उठाने पर केशरी देवी का आभार: फूलचन्द्र दुबे

नैनी , प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): स्थित भारत सरकार का उपक्रम भारत पम्पस एण्ड कम्प्रेसर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) को विगत माह कैविनेट के निर्णय के उपरान्त केंद्र सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों एवम अधिकारियों को स्वैक्षित सेवा निवृत्ति प्रदान कर 

बन्द कर देने के निर्णय के विरुद्ध संसद में प्रश्न पूँछ कर पूरे जनपद के कर्मचारियों का दिल जीतते हुए एक लोकप्रिय सांसद का परिचय दिया है। 

उपरोक्त कार्य हेतु श्रीमती केशरी देवी पटेल सांसद का स्वागत एवम आभार ज्ञापित करते हुए जनपद के वरिष्ठ मजदूर नेता , नैनी औद्योगिक महासंघ के अध्यक्ष तथा बी पी सी एल इम्प्लॉइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष फूल चन्द्र दुबे ने बताया कि विगत दिवस सांसद के प्रयागराज प्रवास के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल श्री दुबे के नेतृत्व में श्रीमती केशरी देवी पटेल से उनके आवास पर मिल कर बी पी सी एल बन्दी के सम्बंध में ज्ञापन प्रेषित कर संस्थान को फिर से चालू कराने हेतु निवेदन कर चुका है। 

ज्ञातव्य है कि इस सम्बन्ध में विगत माह प्रयागराज पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष , पूर्व आई ए एस एम एल सी अरविंद शर्मा   के समक्ष भी सर्किट हाउस के सभागार में प्रबुद्ध बैठक के मध्य उठाकर पुनः चलाने की मांग करते हुए फूल चन्द्र दुबे को नया प्रस्ताव विवरण सहित प्रस्तुत करने की सलाह दी जा चुकी है। 

आज सांसद को बधाई एवम आभार ज्ञापित करने वालों में पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव , पूर्व महामंत्री राजेश मिश्र , भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ बी के सिंह महामंत्री डॉ अरविन्द सिंह स्याम सूरत पांडेय राजीव चन्देल राजेन्द्र तिवारी दुकानजी , के के मिश्र आदि सम्मिलित हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न