जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा संबंधित की बैठक, दिए सख्त निर्देश
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में 6 अगस्त 2021 को बी0एड0 प्रवेश परीक्षा के संबंध में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुचितापूर्ण परीक्षा होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन किया जाए तथा जिन छात्रों के पास मास्क न हो उन्हें मास्क दिया जाए एवं सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय को निर्देश दिए कि पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रहनी चाहिए तथा चौराहों आदि जगहों पर भीड़ एकत्रित न हो पाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के पास मोबाइल नहीं रहनी चाहिए। मोबाइल किसी एक सुरछित स्थान पर जमा करा लिया जाए।
परीक्षा होने से पहले सभी जगह कक्ष निरीक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीओ, फोटोस्टेट, इंटरनेट संबंधी सेवाएं 500 मीटर की दूरी के अंदर बंद रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत की सप्लाई होनी चाहिए तथा जनरेटर की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि विद्युत अवाध रूप से रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिला अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, आदि संबंधित लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें