जय गुरुदेव सत्संग में आयोजित भंडारे में शामिल होने आई महिला को जहरीले जंतु ने काटा हुई मौत

कौशांबी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): चरवा थाना क्षेत्र के मोहसिनी गांव में निर्मला पत्नी राजेंद्र प्रजापति उम्र तकरीबन 35 वर्ष की जहरीले जंतु काटने से मौत हो गयी है दिनांक 30 जुलाई और 31 जुलाई को जयगुरुदेव के सत्संग में आयोजित भंडारा में शामिल होने महिला गई थी खाना खा पीकर के महिला वही सो गई थी।

 तकरीबन 3:00 बजे जहरीले जंतु काटने से वह अचेत हो गई आनन-फानन में झाड़-फूंक को लोग लेकर गए लेकिन ठीक नही हुई जिस पर मेडिकल इलाज के लिए भी महिला को लेकर गए जहां उसको डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतका के 3 बच्चे प्रियांशी 12 वर्ष प्रांशु 7 वर्ष चेतना 2 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है महिला के शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न