ओसा में हुई बसपा की एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक
बूथ स्तर तक संगठन बनाकर पार्टी को मजबूत करे: अशोक सिद्यार्थ
मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन बुधवार को ओसा स्थित बसपा पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया । बैठक में बूथ स्तर तक संगठन बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मण्डल व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्यार्थ , विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारतीय , डॉ जगन्नाथ पाल , राजू गौतम , गुलाब व अतुल कुमार टीटू रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष सन्तोष गौतम ने किया । बैठक में बूथ स्तर पर संगठन बनाने पर जोर दिया गया साथ ही संगठन को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए अशोक सिद्यार्थ ने बसपा की नीतियों को बताते हुए कहा कि पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन बनाकर पार्टी को मजबूत करना है ।
राजू गौतम ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है कार्यकर्ता ही चुनाव जिताता है । अमरेंद्र बहादुर भारतीय ने कहा कि बसपा सरकार में ही प्रदेश में विकास व कानून व्यवस्था सुनिश्चित है ।डॉ जगन्नाथ पाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी ।
अतुल कुमार टीटू ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती ने दर्जनों जनहित के लिए विकास कार्य किये है, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सन्तोष गौतम , लालचन्द्र गौतम , अभिषेक गौतम , नीरज पासी , महेंद्र गौतम , पूर्व विधायक दयाराम पासी , बच्चन पाल , रामनरेश पासी , सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर , मोतीलाल अंबेडकर , नीतू कनौजिया , आमीर काजी , महेश चौधरी , सतेंद्र मिश्रा , दुर्गा प्रसाद मौर्य , सुरजदीन सरोज , मानीकलाल सरोज , असहद रजा , नन्हे पासी , बंशीलाल चौधरी , सईदउर रब , सेंहदी निर्मल , घनश्याम गौतम , अहमद अंसारी , सुरेश गौतम , कौशल , राम तोलन यादव सहित दर्जनों बसपाई मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें