भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

नारीबारी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम- खेरहटकला (पटेल नगर) में भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रा. वि. खेरहटकला द्वारा किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- स्वo श्री अजब सुख सिंह, स्वo श्री हिंदलाल सिंह, स्वo श्री नवल किशोर सिंह, स्वo श्री राजधर सिंह, स्वo श्री रघुनाथ सिंह के पुत्रगण- श्री अवध शरण सिंह, श्री राम कृपाल सिंह, श्री शिवदयाल सिंह, श्री भानुप्रताप सिंह, श्री रामअवतार सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा आज़ादी के अपने अनुभव साझा किये। 

माल्यार्पण व छाता भेंट कर अतिथियों का सम्मान डॉ सुशीला सिंह प्र.अ. प्रा. वि. खेरहटकला द्वारा किया गया। श्री धनंजय सिंह पूर्व प्राचार्य शिवाजी इंटर कालेज पटेल नगर ने उपस्थित वरिष्ठ जनो का धन्यवाद ज्ञापित किया। स.अ.श्रीमती ममता सिंह, प्रेरणा साथी दीक्षा सिंह, शिखा सिंह,सुमित सिंह, रसोइया, बच्चे व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

राजेश केशरवानी 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न