बीपी मार्ग पर खोदा गया नाला हादसों को दे रहा दावत

लोगों को घरों में आने जाने में हो रही दिक्कतें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):कोरांव बाजार के बीपी मार्ग पड़रिया में महीने भर से सड़क के किनारे नाला निर्माण कार्य के लिए नाला खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे आए दिन नाला हादसों को दावत दे रहा है। नाला खोद दिए जाने से लोगों को अपने घरों में भी अंदर बाहर आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

 समस्या को लेकर मुहल्ले के लोग चक्का जाम भी कर चुके हैं। बावजूद इसके संबंधित ठेकेदार निर्माण कार्य को लेकर मनमानी कर रहा है। मोहल्ले वासियों ने बार एसोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात कर समस्या बताई।

 जिस पर बार अध्यक्ष ने  उपजिलाधिकारी कोरांव से वार्ता कर शीघ्र नाला निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की मांग की है। मोहल्ले वासियों ने कहा है कि अगर 2 दिन में नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो नाला निर्माण के लिए गिराये गये मैटेरियल समेत नाले को पाट कर लोग अपने आवागमन को सुगम बना लेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार व निर्माण कार्य दाई संस्था की होगी।

अजय प्रताप सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न