अमृत महोत्सव में अमृत महोत्सव में आजादी के परवानों को दी श्रद्धांजलि के परवानों को दी श्रद्धांजलि
पीढ़ी को क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने की जरूरत:डॉ अजय
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):विकास खंड शंकरगढ़ में सोमवार को चौरी चौरा शताब्दी एवं आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें काकोरी कांड के साथ ही देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को नमन करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया। ब्लाक मुख्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बारा विधायक डा. अजय कुमार ने वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक ने कहा कि देश को आजाद कराने में देश की तत्कालीन युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा रोल है। देश के युवाओं ने ही बरतानिया हुकूमत से देश को आजादी दिलाई। उनका यह बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने चौरीचौरा कांड का स्मरण करते हुए कहा कि उस समय क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत की यातना सहते हुए देश को आजादी दिलाई। पूरा भारत उनका कृतज्ञ है।
ब्लाक मुख्यालय शंकरगढ़ के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों नेभी सहभागिता की। समारोह पर प्रकाश डालते हुए बारा विधायक डा. अजय कुमार के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्मला देवी, बीडीओ अमित मिश्र और एडीओ (पंचायत) दीपेश सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री दिनेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष अंजनीलाल, कुलदीप सिंह, भाजपा नेता सोमनाथ वर्मा, बृजेश सिंह, प्रधान वीरेंद्र दुबे, प्रधान शैलेंद्र सिंह, मंगलेश सिंह, परमेश्वर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मोहनलाल, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र कुमार मौर्या, पूर्व प्रधान रामबाबू सिंह आदि मौजूद रहे। इस महोत्सव में राजा कमलाकर इंटर कालेज के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल का भावुक बना दिया। बच्चों का इस प्रदर्शन की लोगों ने खूब सराहना की।
आलोक गुप्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें