आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाने हेतु मनाया गया "विश्व आदिवासी दिवस"

             

चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):मुख्य विकास अधिकारी  अमित आसेरी की अध्यक्षता में जिला विकास भवन के सभागार में *विश्व आदिवासी दिवस* के अवसर पर आदिवासियों के उत्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने उनके जीवन के उत्थान के लिए निम्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुराने अनाजों का संरक्षण जैसे, कठिया गेहूं की दलिया, हाथ से बनी दालें, महुआ उत्पाद, तेंदू पत्ते का उत्पादन, भेड़, बकरी पालन का समूह बनाकर किस तरह से आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाया जाए एवं उनकी समूह की उत्पादन के लिए बाजार मिल सके इन सब बिंदुओं पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
                       
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अनय कुमार मिश्र, वन विभाग के अधिकारी हरिशंकर, समाजिक कार्यकर्ता गुंजन मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

उत्तम शुक्ला 

ब्यूरो हेड चित्रकूट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न