श्री पुरूषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों का उत्कृष्ट रहा प्रदर्शन

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के चकपूरे रही खुर्द स्थित श्री पुरूषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज के दसवीं व इंटर का परिणाम शत प्रतिशत के साथ ही दर्जनों छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इंटर के रागिनी, राहुल, अनूप, प्रकाश, यमन, अंकित, सूरज, प्रियम, शुभम, रोशनी, विपिन और हाई स्कूल में पवन यादव, प्राची, शिवा, आदर्श, विशाल, संगम, आर्य देवमन, अमन, पवन का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह व प्रबन्धक फूल चंद्र सिंह ने छात्रों को शुभकानाएं दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न