सार्वजनिक स्थलों मे भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरूक
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 09.08.2021 को एंटी रोमियो टीम थाना मारकुंडी द्वारा मारकण्डेय आश्रम में भ्रमण कर, एंटीरोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा वाल्मीकि आश्रम लालापुर में एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी द्वारा पालेश्वरनाथ मंदिर में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा परानू बाबा मंदिर में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा आनन्दी माता मंदिर में भ्रमण कर, एंटीरोमियों टीम महिला थाना द्वारा बेड़ीपुलिया, अमानपुर, ट्रैफिक चौराहा, एल.आई. सी. तिराहा, पटेल तिराहा, एण्टी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा शिवनगर, आर्यनगर, इन्द्रानगर, बस स्टैण्ड मानिकपुर में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया ।
महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताते हुये कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक किया गया।
उत्तम शुक्ला
ब्यूरो हेड चित्रकूट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें