सिराथू में सपाईयो की बैठक हुई सम्पन्न

 

सिराथू,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): समाजवादी पार्टी की एक बैठक सिराथू विधानसभा अध्यक्ष डॉ असलम की अध्यक्षता में विधानसभा कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सिराथू ने हसमत अली को सपा में शामिल कर सेक्टर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी । 

समाजवादी पार्टी की एक बैठक सोमवार को सिराथू विधानसभा अध्यक्ष डॉ असलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में तमाम लोगो ने अपने अपने विचार रखते आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

वही विधानसभा अध्यक्ष सिराथू डॉ असलम ने जनसत्ता दल में रहे परास निवासी हसमत अली को समाजवादी पार्टी में शामिल करते हुए अटसराय सेक्टर की जिम्मेदारी देते संगठन को मजबूत करने को कहा इस दौरान हसमत अली ने सपा के उच्च पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।

 इस दौरान सिराथू विधानसभा अध्यक्ष डॉ असलम के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कासिम हुसैन , ताजुद्दीन , बचानी यादव , दिलीप यादव , मो खालिद , प्रहलाद यादव , अच्छन सिद्दकी , सत्यम यादव , अमरसिंह यादव , अशोक दिवाकर , सुरेश सिंह , इन्द्रसेन सिंह , सन्तोष सिंह , दिनेश सिंह , सुमेर सिंह , मोबिन अहमद , केके मिश्रा सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे । 

विकास मिश्रा

ब्यूरो हेड कौशाम्बी 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न