श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के शैक्षणिक परिणाम मे विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा के तत्त्वावधान में श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 10वीं के छात्रों ने इस वर्ष महर्षि पतञ्जलि संस्कृत संस्थान बोर्ड, भोपाल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं ट्रस्ट का नाम रोशन किया। इस वर्ष कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष- 10वीं में कुल 61 छात्र सम्मिलित हुए एवं समस्त छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
छात्र अक्षय शुक्ला पुत्र परशुराम शुक्ला 85.16% के साथ प्रथम, छात्र शिवम पाण्डेय पुत्र जय किशोर पाण्डेय 84.50% के साथ द्वितीय, छात्र अनिल त्रिपाठी पुत्र बरमदीन त्रिपाठी 84% के साथ तृतीय, छात्र शिवांकर पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय 83.50% एवं छात्र किशन पाण्डेय पुत्र विजय कांत पाण्डेय 83.50% के साथ संयुक्त चतुर्थ स्थान से उत्तीर्ण हुए।
सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्षा उषा बी जैन एवं सद्गुरु सेवा संघ के ट्रस्टी डॉक्टर बी के जैन व सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के प्रसाशक डॉक्टर इलेश जैन ने सदगुरु परिवार की ओर से सभी छात्रों एवं विद्यालय प्राचार्य तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
उत्तम शुक्ला
ब्यूरो हेड चित्रकूट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें