जहरीला खाना खाने से मासूम समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत,दो की हालत गंभीर

सरांयअकिल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के चकपिनहा गांव में मंगलवार रात जहरीला खाना खाने से मासूम समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। गंभीर लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरुपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूचना पर सीओ चायल श्यामकांत ने फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके की जांच पड़ताल व पड़ोसियों से पूछताछ किया। फोरेंसिक टीम ने घर से आटा दाल व गेंहू का नमूना एकत्रित कर जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चकपिनहा गांव निवासी भैयालाल की काफी पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। परिवार में पत्नी शिवकली (62) अपने लड़कों कंधई,किशुन व बहुओं सीमा, सरिता के साथ रहती है।कंधई गांव में ही रहकर खेती किसानी करता है जबकि किशुन महाराष्ट्र के कल्याण शहर में प्राइवेट नौकरी करता है।

 पड़ोसियों के मुताबिक मंगलवार रात शिवकली के बहुओं की तबियत ठीक नहीं थी इस कारण शिवकली ने ही शाम को रोटी और सब्जी बनाया था।खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों के अनुसार सभी सदस्यों के पेट में दर्द व उल्टियां होने लगी। 

देखते ही देखते कुछ देर में परिवार की मुखिया शिवकली (62)की मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर ग्राम प्रधान पति महफूज आलम ने एंबुलेंस बुलाकर परिवार के अन्य गंभीर लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने सीमा (30) पत्नी कंधई व उसके पांच साल के मासूम बेटे डीएम को मृत घोषित कर दिया। 

परिवार के दो अन्य गंभीर सदस्यों कंधई (33) पुत्र भैयालाल व सरिता (22) पत्नी किशुन को इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरुपरानी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

तीन मौतों की सूचना पर पहुंचे सीओ चायल श्यामकांत ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल व पड़ोसियों से पूछताछ किया। फोरेंसिक टीम ने घर से आटा गेहूं व दाल कब्जे में लेकर जांच के लिए सुरक्षित रख लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर गांव पहुंचे रिश्तेदारों में रोना पिटना मचा रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न