सीबीएसई परीक्षा में सदगुरु पब्लिक स्कूल के छात्रों का परिणाम रहा उत्कृष्ट

  100% परिणाम के साथ सभी 67 छात्र हुए उतीर्ण

 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुंड के तत्त्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक हा.से. स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों ने इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल  दिल्ली द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं सदगुरु ट्रस्ट का नाम रोशन किया। इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 67 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें  छात्र प्रथम श्रेणी में, 02 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। कक्षा में छात्र अंशुमान त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी ने 94% अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया। वही छात्र अनिकेत वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा 92% अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। 

छात्र वेद विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा 92.2%,अंकों के तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा कौशिकी केशरवानी पुत्री अशोक कुमार 91% अंकों के साथ चतुर्थ एवं छात्रा अर्शिया अबरार पुत्री  अबरार अली 90.6 % अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। 

इस अवसर पर सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन एवं ट्रस्टी डॉ.बी.के जैन इस अमूल्य उपलब्धि के लिए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न