बाल विकास विभाग के 516 रिक्त पदों पर पारदर्शिता के साथ होगा चयन:जिलाधिकारी

चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि जनपद में बाल विकास विभाग के अंतर्गत कुल 516 पदो पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका की नियुक्ति की जाएगी।

 जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री में 207 पद, सहायिका 262 तथा मिनी आंगनबाड़ी के 47 पदों पर पारदर्शिता के साथ चयन कराया जाएगा।

 इसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। कहा कि अभी 9 अगस्त 2021 तक आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। तत्पश्चात चयन की प्रक्रिया कराई जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न