बोरिंग ऑपरेटर से 50 हजार की लूट
बारा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के बैगवां फतेहपुर में रविवार की रात खेत में बोरिंग कर रहे बोरिंग ऑपरेटर को बंधक बनाकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर ₹50 हजार नगद लूट लिया पीड़ित ने कौशांबी कोतवाली में लिखित तहरीर दे दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुभाष पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मूड़ा जिला कासगंज खेतों में समरसेबल बोरिंग का काम करते हैं। पीड़ित सुभाष के अनुसार
कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के बैगवां फतेहपुर निवासी किसान कंधई पाल के खेत में मशीन द्वारा बोरिंग का काम कर रहे थे । रविवार को काम निबटाने के बाद खेत में ही बने तंबू में अपने लड़के प्रवीण के साथ खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे ।रविवार को बोरिंग का काम पूरा हो जाने पर कंधई पाल ने ₹50 नकद दिया था। रात करीब 10 बजे दो अज्ञात बदमाश तंबू के अंदर घुस कर सुभाष और उसके 12 वर्षीय पुत्र प्रवीण को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और मारपीट कर ₹50 नगद लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने किसान को सूचना देकर सोमवार की सुबह थाने जाकर लिखित तहरीर दे दिया है तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें