पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान में 21 अभियुक्त गिरफ्तार
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा 03 दिवसीय अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान चित्रकूट पुलिस एवं आबकारी टीम के संयुक्त छापेमारी में 21 अभियुक्तों से 120 लीटर कच्ची, 145 क्वार्टर देशी शराब व 09 क्वार्टर अंग्रेजी शराब, 05 किलो 500 ग्राम यूरिया खाद एवं 300 किलो लहन बरामद किया गया। अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों ने आबकारी टीम एवं पुलिस टीम के साथ कुल 78 लाइसेन्सी शराब की दुकानों की चैकिंग की गयी।
उ0नि0 श्यामधर मिश्रा थाना रैपुरा द्वारा अभियुक्त विजय मिश्रा पुत्र केसरी प्रसाद मिश्रा निवासी टिकराटोला थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 09 शीशी अन्ग्रेजी शराब 8पीएम के साथ गिरफ्तार किया गया। वरि0उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना रैपुरा द्वारा अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र भैंरव प्रसाद निवासी अगरहुडा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 सुखशेखर राही थाना भरतकूप द्वारा अभियुक्त देशराज पुत्र रामखिलावन निवासी कलवलिया थाना राजापुर को 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना पहाड़ी द्वारा अभियुक्त रविकरन पुत्र सुन्दरलाल निवासी भानपुर थाना पहाड़ी दनपद चित्रकूट को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम चिल्ली राकस से 1. गुरसन देवी पत्नी छुट्टन केवट 2. देवमति पत्नी देशराज 3. दिनेश केवट पुत्र बृजमोहन निवासीगण चिल्लीराकस 4. महादेव केवट पुत्र भग्गू निवासी कनकोटा थाना राजापुर को 35 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों एवं 300 किलो लहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 फिरोज खान थाना मानिकपुर द्वारा अभियुक्त चुन्नू पुत्र झुल्लू कोल निवासी उमरी थआना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 सिद्धनाथ राय थाना बरगढ़ द्वारा अभियुक्त संगमलाल पुत्र मोतीलाल निवासी कडईया पुरवा थाना बरगढ़ को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 विवेकान्नद दुबे थाना मारकुण्डी द्वारा अभियुक्त पिन्टू कोल पुत्र देवनारायण निवासी बगरहा थाना मारकुण्डी को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना मऊ द्वारा अभियुक्त कमलेश पुत्र रामराज निवासी बौसड़ा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी गनीवा राधाकृष्ण तिवारी द्वारा भगवानदीन पुत्र रामकिशोर निवासी चनहट थाना राजापुर को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 प्रवीण सिंह थाना पहाड़ी द्वारा अभियुक्त रामप्रकाश द्विवेदी पुत्र शिवसेवक निवासी सिधौली थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 प्रदीप कुमार पाल थाना मारकुण्डी द्वारा अभियुक्त शिवकुमार कोल पुत्र रामसजीवन निवासी बगराहा थाना मारकुण्डी को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना मानिकपुर द्वारा अभियुक्त आनन्दी पुत्र भैरव प्रसाद निवासी आर्यनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 फिरोज खान खाना मानिकपुर द्वारा अभियुक्त आकाश चौधरी पुत्र गयाप्रसाद निवासी जवाहर नगर थाना मानिकपुर चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 बलराम सिंह थाना मानिकपुर द्वारा अभियुक्त बसंत मोहन पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी आर्यनगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद को 16 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा अभियुक्ता 1. बच्ची पत्नी मोतीलाल निवासी भैंरोपागा थाना कोतवाली कर्वी को 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व 02 किलो यूरिया खाद्य के साथ, 2. अभियुक्त गायत्री पत्नी फूलचन्द्र केवट निवासी भैंरोंपागा थाना कोतवाली कर्वी को 10 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व 01 किलो 500 ग्राम यूरिया खाद के साथ, 3. अभियुक्ता लक्षमिनिया पत्नी रामचन्द्र निवासी भैंरोपागा को 15 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व 01 किलो यूरिया खाद के साथ तथा 4. अभियुक्ता बिट्टी पत्नी छोटा केवट निवासी भैंरोंपागा को 10 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व 01 किलो यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार किया गया।
उत्तम शुक्ला
ब्यूरो हेड चित्रकूट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें