01 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
चित्रकूट ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग):पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दुर्गेश प्रसाद गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के मार्गदर्शन में उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त जागेश्वर उर्फ राजा रैदास पुत्र देशराज निवासी गहोरा खास मजरा रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 01 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा मे 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी थाना रैपुरा, आरक्षी वहोरन शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें