पत्रकार की पिटाई से खफा पत्रकारों ने बैठककर जताई निंदा

कौशाम्बी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग):  उन्नाव जनपद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज कर रहे एक पत्रकार पर सीडीओ द्वारा हमले का आरोप लगा है । बताया जा रहा है की सीडीओ के साथ ही एक पार्टी के लोगों ने भी पत्रकार को पीटा है। 

सूत्रों से पता चला है कि उन्नाव के मियागंज ब्लॉक में सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने एक पार्टी के साथ मिलकर ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज करने आए पत्रकार पर हमला कर दिया। पत्रकार ने अपना नाम कृष्णा तिवारी बताया है। घटना के समय मौजूद लोगों ने इस मारपीट की वीडियो भी बनाई। लोगों को वीडियो बनाते देखकर भी सीडीओ नहीं रुके और युवा पत्रकार की जमकर धुनाई करते रहे। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार पर हमला किया गया और पुलिस चुपचाप तमाशा देखते रही। 

उन्नाव में पत्रकार कृष्णा तिवारी पर हुए हमले के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने रविवार को सैनी स्थित कार्यालय में अली अहमद की अगुवाई में एक बैठक कर निदा जताते हुए सीडीओ सहित आरोपी नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ हुई ऐसी घटना से पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न