छिवकी स्टेशन पर आये दिन विक्रम चालक करते है मारपीट


नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  छिवकी स्टेशन पर विक्रम लगाकर सवारी भरकर प्रयागराज जाती है। बता दें कि शनिवार को सुबह मुम्बई से आयी स्पेशल ट्रेन मे सवारी को लेकर विक्रम चालको मे बहस हो गयी। बातो बात मे दोनो मारपीट करने लगे। 

वहा पर मौजूद विक्रम चालको ने दोनो को समझा बुझा कर वहां से हटाया। बहराल लोगो की बात माने तो आये दिन विक्रम चालको मे मारपीट होती रहती है मगर वहा पर मौजूद जीआरपी व आरपीएफ किसी को फक्र नही पड़ता है। 

स्थानीय दुकानदारो के अनुसार विक्रम चालको से रूपये लेकर उनको सवारी भरने दिया जाता है और आरपीएफ व जीआरपी के खास एक प्राइवेट आदमी तय करता है की स्टेशन परिसर से कौन विक्रम चालक जाकर सवारी भरेगा। यह सिलसिला रोज का है। बीते दो हफ्ते से वसूली को लेकर अखबारो मे खबर प्रकाशित किया गया, मगर प्रशासन को किसी तरह का कोई फर्क नही पड़ता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न