चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के पिता का बीमारी के चलते हुआ निधन



कौशाम्बी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): चायल विधानसभा के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के पिता एनुल हक 85 वर्ष का बीमारी के चलते निधन हो गया पूर्व विधायक के पिता के निधन की खबर क्षेत्रीय लोगो को मिली तो शोक की लहर दौड़ गयी।

सोमवार को पूर्व विधायक के पिता सुपुर्दे खाक हो गए इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव , परवेज अख्तर अंसारी , कैलाश केसरवानी , गुलाम हुसैन , चन्द्रबली पटेल , राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल , प्रदीप चौधरी , जिला पंचायत सदस्या सोनी चौधरी , अरुण चौधरी , यासिर मंजूर , शाहनवाज अहमद , आस्था सिंह पटेल , उमेश दिवाकर , अबरार अहमद सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे वही काग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम , तमजिद अहमद , मिस्बॉलएन सहित तमाम कांग्रेसी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न