पौधरोपण कर पेड़ मे बदलने का लिया संकल्प
घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): बेलसारा तालाब व पवंरी ग्राम सभा के गौशाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया बेलसारा में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद केसरवानी के साथ अभियान प्रमुख अनीता सचान ( सदस्य महिला आयोग )तथा महामंत्री लालचंद शुक्ल,प्रधान रंजू देवी सेक्रेटरी नील कृष्ण प्रजापति जेई.एम.आई. त्रिवेणी सोनी तथा ग्राम सभा के अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं ग्रामसभा पवंरी के गौशाला पर मंडल प्रभारी वेदेशदत्त पांडे जिला प्रतिनिधि राजमणि पासवान मंडल महामंत्री दिनेश प्रजापति वर्तमान प्रधान कौशलेश कुमारयादव ,पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र ,अन्य सम्भ्रान्त लोगों में,ब्रह्मानंद यादव नरेंद्र कुमार यादव विजय शंकर पांडे ,गिरीश चंद्र बिंद, धनंजय यादव ,बुद्धिमान बिंद ,राजू आदि लोगों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें