चित्रकूट में गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): गुरु पूर्णिमा के पर्व मे भारी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे। मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदगिरि की परिक्रमा व दान दक्षिणा किया। प्रमुख मठ मंदिरों में अपने गुरुओं के पास पहुंच कर उनकी पूजा, अर्चना की।
सुबह से ही चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गुरु पूर्णिमा के पर्व का चित्रकूट में विशेष महत्व है। यहां पर प्रतिवर्ष लोग दूर-दूर से भारी संख्या में आते हैं। लेकिन इस बार गुरु पूर्णिमा में कोविड का असर स्पष्ट दिखा। विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष भीड़ में कमी देखी गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें