नहीं रुक रहा है कोटवा में चोरी का सिलसिला


पुलिस की उदासीनता बन रही कारण 


हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से चोर बेलगाम हो गये हैं

          सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव में सप्ताह भर पूर्व कन्या विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान उठा ले गये, दो दिन बाद अज्ञात चोरों ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय को निशाना बना कर वहाँ भी चोरी की मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान संकर्षण सिंह उर्फ जयराम ने प्रार्थना पत्र जिसमें पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की पुलिस द्वारा की जा रही लापरवाही का परिणाम है कि लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है गाँव में स्थित बैंक में कई बार चोरी का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस ने आज तक न चोरों को पकड़ सकी और न घटना का खुलासा इस प्रकार पुलिस की निष्क्रियता से चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न