एआरटीओ को चांदी का मुकुट पहनाकर दी गई विदाई


मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): विक्रम अप्पे और बस यूनियन द्वारा शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी कार्यालय में एआरटीओ शंकर जी सिंह का धूमधाम से विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अभिसार भारतीय ने एआरटीओ शंकर जी सिंह द्वारा जिले में किए गए कार्यों का बखान किया। 

शंकर जी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए शुरू से सतर्क रहे। कार्यालय में कैमरा लगवाकर भ्रष्टाचार की कमर तोड़ दी। कार्यालय की भूमि पर पर पौधे और यातायात नियमों की जानकारी के सड़क सुरक्षा चिन्हों को लगाने का काम किया। 

करीब चार वर्ष 9 माह के कार्यकाल में एआरटीओ ने प्रत्येक कार्य को तेजी से करने का काम किय। एआरटीओ द्वारा कविताओं के माध्यम से भी यातायात नियमों की लोगों को जानकारी दी गई। 

बस और विक्रम अप्पे यूनियन द्वारा मुकुट पहनाकर किया गया सम्मानित 

विक्रम अप्पे यूनियन के जिलाध्यक्ष मो. नसीम और बस यूनियन के अध्यक्ष पदुम नारायण शुक्ला व उपाध्यक्ष रोहित शुक्ला द्वारा एआरटीओ को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही 100 किग्रा. का माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि ने कहा कि एआरटीओ द्वारा कविता के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर लोगों के जीवन को बचाए जाने का काम किया गया है। 


इस दौरान बलबीर सिंह चैहान, राजीव सिंह, सोनेलाल, इस्तियाक अहमद, आबिद मोहम्मद, राजू शुक्ला, राज किशोर पांडेय आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न