सपाइयों ने खोजवापुर में चौपाल लगाकर सपा की नीतियों की किया चर्चा
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का किया स्वागत
सिराथू , कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): विकास खण्ड कड़ा के पथरावा का मजरा खोजवापुर गांव में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव ने चौपाल लगाकर सपा की नीतियों को बताया इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का स्वागत समारोह भी किया गया ।
विकास खण्ड कड़ा के पथरावा का मजरा खोजवापुर गांव में रविवार को राजेंश उर्फ मुन्ना यादव के आवास पर कड़ा के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव ने चौपाल लगाकर सपा की नीतियों को बताया इस दौरान राजेंश यादव व प्रहलाद यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए दोबारा ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने पर बधाई दी ।
इस दौरान अनुज सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से जीत मिली है क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह , पूर्व प्रधान बचानी यादव , राजेंश उर्फ मुन्ना यादव , प्रहलाद यादव , धर्मेंद्र कुमार पाल , सन्तोष , दिनेश , संघर्ष , रणविजय पटेल , सुरेन्द्र यादव , कुलदीप सिंह , सुरेश यादव , सर्वेश यादव , मान सिंह यादव , रामसिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें