सभासदों ने बैठक कर बनाई रणनीति


अजुहा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  नगर पंचायत में कराये गए कार्यो को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने बैठक कर चर्चा करते हुए कराये गए कार्यो की जांच के लिए रणनीति बनाई गयी ।

 नगर पंचायत अजुहा के सब्जी मंडी स्थित नामित सभासद सौरभ केसरवानी के आवास पर नगर पंचायत के आधा दर्जन के करीब सभासदों ने बैठक कर नगर पंचायत में कराये गए कार्यो की चर्चा की। 

इस दौरान सभासदों ने नगर पंचायत के चेयरमैन व ईओ के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को ज्ञापन देकर कार्यो की जांच के विषय मे चर्चा कर रणनीति बनाई।

 इस दौरान नगर पंचायत के नामित सभासद सौरभ केसरवानी , ज्ञानचन्द्र पाल , पीयूष सिंह , सुघर सिंह , गोविंदी देवी , फूलचन्द्र , बबली देवी आदि सभासद मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न