दम्पत्ति और बच्चों को दबंगों ने पीटा

अझुवा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहन्दा गांव की पीड़ित महिला अनीता देवी ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि पड़ोसी गांव के कुछ दबंग रास्ते चलते उसे छेड़ते हैं मना करने पर दबंगों ने महिला उसके पति और बच्चों को गाली गलौज कर मारपीट किया है।

पीड़ित महिला का कहना है कि दबंग तमंचा लेकर चलते हैं और गोली मार देने की धमकी देते हैं पीड़ित महिला ने उप जिला अधिकारी को बताया कि उसने मामले की शिकायत सैनी कोतवाल से की थी लेकिन सैनी कोतवाल ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है।

 जिससे उनके हौसले बुलंद है और लगातार कई बार छेड़छाड़ कर चुके है महिला का कहना है कि गाली गलौज कर दबंग परेशान कर रहे हैं पीड़ित महिला के शिकायती पत्र पर उपजिलाधिकारी सिराथू ने सैनी कोतवाल को जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न