पूरे जिले में भाजपा की जीत सुनिश्चित:सांसद
शंकरगढ़,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): सांसद प्रो. डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शंकरगढ़ सहित पूरे जिले में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।बारा विधायक डा अजय कुमार ने कहा योगी, मोदी के विकास के साथ जनता खड़ी है। जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने कहा पार्टी ने दलितों के सबसे पीछे पायदान में खड़ी महिला को टिकट देकर पं. दीनदयाल के सपनों को साकार कर रही है। पूर्व विधायक दीपक पटेल ने एतिहासिक जीत का दावा किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें