इक्कीस सौ पौध रोपण कर लिया जीवन बचाने का संकल्प








लालापुर, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में रविवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।प्रतापपुर एग्रोफार्म के निदेशक हमज़ा अवसाफ एंव शंकरगढ़ के पूर्व चेयर मैन सैयद अवसाफ के संयुक्त तत्वाधान में क्वालिटी स्टोनवर्क के प्रांगण में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष लालापुर वृंदावन राय एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गोपाल दास गुप्ता व उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा एक साथ इक्कीस सौ पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण उत्सव का रूप दिया गया।कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य रूप से फेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक यासीर अवसाफ ने कहा की कोरोना काल में हमने आक्सीजन के लिये अपनो को परेशान होते हुए देखा है।

उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आवाहन किया कि कार्यक्रम में आये हुए सभी लोग अपने अपने घरों व गांव में जुलाई, अगस्त और सितम्बर में हर सप्ताह के अंत में वृक्षारोपण उत्सव के रूप में मनायें।

इस मौके पर सैयद अवसाफ अली,अरविंद कुमार मिश्र उर्फ गुड्डा,संजीव कुमार मिश्र,राजू सिंह,रोहित केसरवानी,मधुकर सोलंकी,रवी अरोरा,रंगीले महराज,पीसी पांडेय,निखिल केसरवानी,अमर सिंह,प्रधान प्रतापपुर राम करन निषाद,राम गणेश,राघवेंद्र शुक्ल,हाफिज मोहीब उल्ला,मुक्ती सलीमउर रहमान,सलीम,नियाज़ उद्दीन,ख़ुर्शीद आलम,सुल्तान खान,सफरुद्दीन,ग़ुलाम नबी आज़ाद, आशीष मिश्रा, अमर सिंह, अजय सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न