शरारती तत्वों ने खोद डाला आम रास्ता ,पुलिस ने बंद कराया
लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के पंडुवा गांव में मंगलवार रात शरारती तत्वों ने गांव में बने आम रास्ते को खोद डाला जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उपजिलाधिकारी बारा व थानाध्यक्ष लालापुर को सूचना दिया बुधवार सुबह लालापुर थाना की पुलिस के साथ तहसील कर्मी पहुंचे और खोदे गये रास्ते को मिट्टी डालकर बराबर करा दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें