फूलबेहड़ पुलिस की चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी (स्वतंत्र प्रयाग) फूलबेहड़ पुलिस की चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप इधर उधर से भागते नजर आए । आज सुबह से ही पुलिसलाइन से शक्तिमोबाइल से एसआई मोहम्मद नासिर कुरैसी व उनकी टीम की अगुवाई में फूलबेहड़ ओर शारदानगर के तिढउई मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क बिना हेलमेट लगाए लोगो के चालान काटे गए और हिदायत देते हुए भविष्य में बिना हेलमेट न चलने के लिये भी लोगो को जागरूक करते रहे एसआई मोहम्मद नासिर कुरैसी ने बताया कि लोग बिना हेलमेट निकलते है जबकि मास्क ओर हेलमेट लगाना जरूरी है फिर भी लोग हजार बहाने बनाते है जबकि वाहन चलाते समयहेलमेट लगाना बहुत जरूरी है पर इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नही है आपको बताते चले पिछले एक माह में इसी मार्ग पर कई दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवां चुके है अब देंखने वाली बात है आखिर लोगो मे जागरूकता कब आएगी लोगो को समझना होगा कि हेलमेट जरूरी है मजबूरी सबको यह समझना होगा कि पुलिस के डर से हेलेमट का प्रयोग नही खुद की सुरक्षा के लिये हेलेमट का प्रयोग करे स्वत्रंत प्रयाग आप सबसे आग्रह करता है कि वाहन चलाते समय हेलेमट का प्रयोग अवश्य करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें