शराब की दुकान में लूट करने का वांक्षित आरोपी गिरफ्तार
शंकरगढ़, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शंकरगढ़ पुलिस ने शराब की दुकान में घुसकर लूट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओ शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि तीन जुलाई को रानीगंज पगुवार में स्थित शराब की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले के आरोपी हिम्मत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह (निवासी सूती, जनेह, रींवा, मध्य प्रदेश) को करिया कला के यात्री प्रतीक्षालय से धर दबोचा गया।
एसओ ने बताया कि इस घटना के दो आरोपी सौरभ तिवारी और अजय कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन पर दुकान में तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट का आरोप लगा था।
गिरफ्त में आए हिम्मत सिंह का पुलिस ने चालान कर दिया है। हिम्मत सिंह के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अवनेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह यादव, अभय कुमार, मनीष सिंह आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें