सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बारा में सुनी गई जनता की समस्यायें
फरियादियों की शिकायत का जल्द किया जायेगा निस्तारण : शीपू गिरी
अपराध संबाददाता
यमुनापार, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): आज शनिवार को तहसील बारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरी ने कहा कि फरियादियों की हर समस्यायें सुनी गई है। जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा आगे उन्होंने कहा कि इस तहसील के अंतर्गत ज्यादातर समस्या जमीनी विवाद देखने को मिला जिससे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द फरियादियों की समस्या का निस्तारण किया जाय ।
और उन्होंने यह भी कहा कि जो तहसील दिवस मंगलवार को लगने थे वह तहसील दिवस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब शनिवार को कर दिया है । कोविड-19 के बाद आज तहसील दिवस का पहला कार्यक्रम था जिसमे कुल 66 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया की सभी की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करें।
पुलिस अधीक्षक जमुनापार सौरभ दीक्षित भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि बारा में आईएएस रैंक की उपजिलाधिकारी सौम्या गुरुरानी, व क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला के साथ मिलकर सभी प्रकार की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करें।
समाधान दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार राम प्रसाद तिवारी, पूर्ति निरीक्षक बारा विनय यादव , खण्ड विकास अधिकारी जसरा देवेंद्र ओझा, सीएचसी प्रभारी डॉ. तरुण पाठक, एडीओ कोआपरेटिव राकेश सिंह, थाना प्रभारी बारा टीकाराम वर्मा, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप तिवारी, थानाध्यक्ष लालापुर एवं एसोजी प्रभारी गंगापार वृंदावन राय, चौकी इंचार्ज जारी निखिलेश तिवारी, कानूनगों प्राची केसरवानी, उमाशंकर श्रीवास्तव, लेखपाल राम शिरोमणि शुक्ला , राम चन्द्र कुशवाहा सन्तोष मिश्रा मिथिलेश कुमार मिश्रा , रामेंद्र पांडेय, ददुल मिश्रा, रीता वर्मा, आदि तमाम लेखपाल एवं सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें