एसडीएम ने सुजावन देव मंदिर का निरीक्षण कर किया जलाभिषेक

 

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के धार्मिक और आस्था के प्रतीक सुजावन देव मंदिर का सावन मेले के मद्देनजर एसडीएम बारा शौम्या गुरुरानी ने निरीक्षण करते हुए जलाभिषेक किया । साथ ही मंदिर के पुजारी व प्रधान से मंदिर के आस पास साफ सफाई रखने का निर्देश देते हुए कोविड नियमों के तहत मंदिर प्रवेश व पूजन कराए जाने के लिए निर्देशित किया ।

घूरपुर के देवरिया भीटा स्थित यमुना के मध्य धारा में विराजित सुप्रसिध्द सुजावन देव मंदिर में सावन मेले के पहले दिन रविवार के दिन एसडीएम बारा शौम्या गुरुरानी निरीक्षण के लिए पहुंची ।यमुना के मध्य स्थित मंदिर की छटा देख एसडीएम भाव विभोर हो गई । सबसे पहले एसडीएम ने सुजावन देव का विधिवत पूजन कर जलाभिषेक किया । 

और उसके बाद मंदिर का निरीक्षण किया । इस बीच मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान देवरिया महंत राजीव गिरी व पुजारी ज्ञानेंद्र भारथी से एसडीएम ने सावन के मेले में आने वाले शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक व पूजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली । 

एसडीएम ने मंदिर में भीड़ को नियंत्रित रखने व कोविड नियमों की विधिवत जानकारी दी। पुजारी ने बारिश के मौसम में आने जाने वाले भक्तों को होने वाली दिक्कतों ओ बताया जिसे संज्ञान में लेते हुए मदद का भरोसा दिया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न