समाधान दिवस में समस्त कार्यालयाध्यक्ष समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें: जिलाधिकारी
उत्तम शुक्ला
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन ने निर्देश जारी किया है कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर बैठकर 10 बजे से 12 बजे तक समस्या ग्रस्त व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगे।
कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। जो समस्या है उस समस्या के निस्तारण की तह तक जाएं तभी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि आज जो समस्याएं प्राप्त हुई है उनका संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराते हुए पोर्टल पर फीड कराएं,उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में जो समस्याएं लंबित हैं उनका भी तत्काल निस्तारण कर पोर्टल पर फीड कराया जाए।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं प्राप्त हो उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए क्योंकि निस्तारण के संबंध में शासन स्तर से संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है।
जो भी समस्याओं का निस्तारण करें समस्या के निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति को निस्तारण से अवगत भी कराया जाए। समस्याओं के निस्तारण में गंभीरता बहुत जरूरी है। कोई भी भूमि संबंधी मामले लंबित नहीं रहना चाहिए। भूमि संबंधित मामलों में जो पैमाइश की व्यवस्था है उसी के अनुसार निपटान कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय,अपर उप जिलाधिकारी संगम लाल, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें